Type Here to Get Search Results !

अनुष्का शर्मा के डायलॉग्स - Anushka Sharma All Dialogues in Hindi

Top Post Ad

Anushka Sharma Dialogues

अनुष्का शर्मा के डायलॉग्स - Anushka Sharma All Dialogues in Hindi

दुनिया में प्यार से ज़्यादा दर्द कुछ नहीं होता
सच्चे प्यार में दर्द नहीं होता
जब एक लड़की को खुली आँखों से सपने दिखने लगते है ना, तो फिर उसकी दुनिया बदल जाती है
एक लड़की सिर्फ इतना ही चाहती है, की कोई उसे इतना प्यार करे, जितना किसी ने किसी से ना किया हो
रब ने बना दी जोड़ी (2008)
प्यार में जूनून है पर दोस्ती में सुकून है
बोयफ़्रेंड्स ना फिल्मो की तरह होते है, कुछ टाइमपास तो कुछ ब्लॉकबस्टर्स
जो तेरा हाल है, वो मेरा हाल है, हाल से हाल मिला, ताल से ताल मिला
ऐ दिल है मुश्किल (2016)
मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है, सब कहते है, सच कहते है, पर में हूँ अपने पापा की बेटी
शहर के हर ब्रिज पर होता है ATM, जितने पैसे चाहिए निकाल लो और हर सुनसान गली में होती है कपड़ों की दूकान, जो पसंद आये पहन लो
नाम रूप के भेद पर किया कभी है गौर, नाम मिला कुछ और शक्ल अक्ल कुछ और, अग्नि राजे बिलकुल ठन्डे, शांति भैया चलाये डंडे, पूँछ ना पीछे इंच भी नाम फिर भी हनुमान, अर्जुनलाल के घर मिले ना तीर-कमान और मूलचंदजी इतने भारी, दर्शन देते टूट जाये कुर्सी बेचारी
पी के (2014)
दिल से फैसला करो तुम्हे क्या करना है, दिमाग तरकीब निकाल लेगा
दिल धड़कने दो (2015)
बिज़नस का फर्स्ट रूल, जिसके साथ व्यापार करो, उससे कभी ना प्यार करो
मैं इंडिया की द बेस्ट वेडिंग प्लानर बनूंगी
लव शव के complication में तो मुझको वैसे ही नी पड़ना
आज फ्रेंड बोल रहा है, कल आई लव यू देगा
मिलते है मार्केट में
बैंड बाजा बारात (2010)
ये हाथ नहीं हथौड़ा है हथौड़ा, मुँह पे पड़ा ना, दाँत पॉपकॉर्न की तरह बाहर आ जायेंगे
इज़्ज़त और गुरूर में धागे भर का फरक होवे है
कही बार दर्द का इलाज दर्द ही होवे है
अगर तूने आज गिव अप किया, तो शायद बाहर से ज़िंदा रह जाये, मगर अंदर से मर जायेगा हमेशा के लिए
सपने देखना अच्छी बात है, पर कई बार उनके पीछे दौड़ते दौड़ते ना अपने पीछे छूट जाते है
ये जो तुम्हारी सोसाइटी है ना, इसमें आज भी लड़कियां घूँघट के पीछे जनम लेवे है और वही मर जावे है
सुल्तान (2016)

Below Post Ad

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.