Dil Dhadakne Do is a 2015 Indian comedy-drama film directed by Zoya Akhtar and produced by Ritesh Sidhwani and Farhan Akhtar. The film features an ensemble cast of Anil Kapoor, Shefali Shah, Priyanka Chopra, Ranveer Singh and Anushka Sharma with Farhan Akhtar in a special appearance and Aamir Khan performing voice-over as the narrator of the film in addition to Rahul Bose, Zarina Wahab and many more others in supporting roles. The film tells the story of a dysfunctional Punjabi family who invite their family and friends along on a cruise trip to celebrate the parents' 30th wedding anniversary. The film was released worldwide on 5 June 2015.
दिल धड़कने दो डायलॉग्स - Dil Dhadakne Do (2015) Movie Dialogues Hindi
कहते है कुत्तों की नाक बड़ी तेज़ होती है......मगर खतरा सूंघने के मामले में इंसानो की नाक का भी जवाब नहीं
इंसान भी अजीब होते है.....बात कहनी किसी से है मगर कहते किसी और से है......और सबसे ज़्यादा जो बात कहने में शरमाते या कतराते है......वो है प्यार की बात, मोहब्बत की बात
दुनिया में ज़ुबाने तो बहुत है......मगर आज कल हर ज़ुबान में सिर्फ पैसा बोलता है
खेल में तो हार-जीत लगी रहती है.....अफ़सोस वो करते है जिनका खेल ख़तम हो गया हैअनिल कपूर
दिल से फैसला करो तुम्हे क्या करना है.....दिमाग तरकीब निकाल लेगाअनुष्का शर्मा
अगर कोई अलग तरह जीना चाहता है, तो उसे जीने दो हर दिल अपनी ही तरह धड़कता है, हर दिल धड़कने दो
ऐसा क्यूं है की जब कोई साथ है तो इंसान उससे कितनी बातें कहना भूल जाता है......और ऐसा क्यों है की जब कोई दूर चला जाता है......तो इंसान को कितनी बातें याद आती है जो कह देनी चाहिए थी