Type Here to Get Search Results !

अनिल कपूर के डायलॉग्स - Anil Kapoor All Dialogues in Hindi

Anil Kapoor Dialogues

Anil Kapoor is an Indian actor and producer who has appeared in many Bollywood films, as well as international films and television series. His career has spanned almost 40 years as an actor, and as a producer since 2005. He has won many awards in his career, including two National Film Awards and six Filmfare Awards in different acting categories.

अनिल कपूर डायलॉग्स - Anil Kapoor Dialogues Hindi

मस्का है मस्का, एकदम झकास !
युद्ध (1985)
प्यार तो रहेगा, उसके दिल मैं नफरत की तरह और मेरे दिल मैं नासूर की तरह
तेज़ाब (1988)
कबाब में हड्ड़ी तो सुना था, ये पूरा बकरा कहा घुस आया
अंदर बाहर (1984)
पुलिस की गोली में इतना लोहा है, एक बार ठोक दी ना, तो ज़िन्दगी भर तेरे खून में आयरन की कमी नही होगी
शूटआउट एट वडाला (2013)
शतरंज के मोहरे वही है, मगर बाज़ी पलट चुकी है
मेरी जंग (1985)
आदमी ज़ुबान से कुछ कहता है, दिमाग से कुछ और सोचता है और दिल कुछ और ही चाहता है
त्रिमूर्ति (1995)
जब बात एक शरीफ आदमी की इज़्ज़त की आती है ना, तो उससे बड़ा गुण्डा कोई नही होता
वेलकम बेक (2015)
सबर का फल मीठा होता है और उससे भी ज्यादा मीठा होता है, सबेरे का फल
रेस 2 (2013)
पुलिस असली हो या नकली, आती साली हमेशा लेट ही है
मुसाफ़िर (2004)
पतझड़ के बाद आते है दिन बहार के, जीना क्या जीवन से हार के
ओम जय जगदीश (2002)
एक गोली डाली और पाँच घर खाली, यूँ लगाली और गोली चलाली, जो जीता वो ज़िन्दा, जो हारा वो मुर्दा
जांबाज़ (1986)
रिश्ते ज़िन्दगी के लिए होते है, ज़िन्दगी रिश्तों के लिए नहीं
हमको दीवाना कर गए (2006)
खेल में तो हार जीत लगी रहती है, अफ़सोस वो करते है जिनका खेल ख़तम हो गया हो
दिल धड़कने दो (2015)
दूसरों की मदद करने में जो फायदा है, वो अपनी मदद करने में हो ही नहीं सकता
बधाई हो बधाई (2002)
सपनो के साथ दो ही बातें होती है या तो पूरे होते है, या टूट जाते है
फन्ने खान (2018)
गुस्से में लिया हुआ decision हमेशा नुकसान पहुंचाता है, इसलिये पहले मैंने decision लिया एंड now I'm getting angry, very angry
रेस 3 (2018)
अगर तुम लोगों का प्यार सच्चा है तो वो ज़रूर मदद करेगा, वो जो सोते हुए परिंदों को पेड़ से नीचे नहीं गिरने देता, वो अपने बन्दों को बेसहारा कैसे छोड़ेगा
मुबारकां (2017)

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Hi
    I visited your blog you have shared amazing information, i really like the information provided by you, You have done a great work. I hope you will share some more information regarding full movies online. I appreciate your work.
    Thanks
    Have a Great Day
    Watch punjabi Movies Online

    ReplyDelete

Top Post Ad

Below Post Ad